पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2022 || pm kisan samman nidhi yojana 2022
एस पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2022 मे केंद्र सरकार की तरहसे भारतीय किसान को पैसे मिलते है
एस योजना मे केंद्र सरकार किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त मे पैसे ट्रांसफर करती है .
पीएम किसान योजना के पैसे की किस्त आने का आप भी इंतजार कर रहे होंगे
जलद ही किसानों के बैंक खाते में 12 वीं किस्त मिलने की आशा जताई जा रही है
पीएम किसान योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ने अभी तक 11 वीं किस्त किसांनोके खाते मे डाल चुकी है
अब इंतजार है 12 वी किस्त का तो आपको बता दे की 31 जुलै 2022 से पहले KYC कराले
वरना आपको बँक खाते में पीएम किसान योजना के पैसे नहीं
मिलेंगे
E-KYC कराने के लिए आपको https://pmkisan.gov.in/ वेबसाइट पर जाना है .
अब आपको right साइड मे सबसे ऊपर कोने में e-KYC का ऑप्शन दिखेगा
अब आपको इस e-KYC ऑप्शन पर क्लिक करना है
अब आपको अपना खुदका आधार नंबर डालना है और साथमे इमेज कोड को डालना है और सर्च बटन पर क्लिक करना हैं
अब आपके मोबाईल वर एक otp आयेगा
otp को दर्ज करने के बाद आपका e-KYC complete हो जाएगा
Read this ⤵️
👉 बालामणि अम्मा Short Bio || balamani amma poems in hindi
Follow on instagram